फर्जी कॉल सेंटर से विदेशियों से ठगी करने वाले गिरोह के लोग गिरफ्तार


जयपुर पुलिस ने अमेरिका, हांगकांग, चीन और जापान सहित कई देशों के लोगों को सस्ती ब्याज दर पर लोन दिलाने से लेकर सिक्योरिटी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के 25 लोगों को पकड़ा गया है। इनके पास से 25 लाख रुपये,10 लैपटॉप और दो दर्जन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। आरोपितों ने जयपुर के जवाहर सर्किल और चित्रकुट में दो फर्जी कॉल सेंटर बना रखे थे। गिरोह के लोगों ने पुलिस की पूछताछ में एक हजार से अधिक विदेशियों से ठगी की बात कबूली है।


जवाहर सर्किल में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का मास्टर माइंड वैभव पारीक और चित्रकूट में चल रहे कॉल सेंटर का मुखीया मंदीप सिसंह है। दोनों आपस में मिलकर ठगी करते थे। इन्होंने दोनों कॉल सेंटरों पर 23 लड़के-लड़कियों को विदेशों में कॉल करने के लिए रख रखा था। गिरोह ने विदेशी मूल के लोगों के साथ ही अन्य देशों में रह रहे भारतीयों को भी अपने जाल में फंसाया। इंटरनेट कॉल के माध्यम से कॉल सेंटरों में काम करने वाले लड़के-लड़की विदेशों में रहने वाले लोगों को वहीं की भाषा में कॉल करते थे।