स्वर्गीय सिंधिया की पुण्यतिथि पर जेल में बन्द असहाय बंदियों को जुर्माना अदा कर रिहा कराया
भोपाल।पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव जी सिंधिया की आज पुण्यतिथि के अवसर पर नई जेल में माधव ज्योति खेलकूद एवं सांस्कृतिक संगठन भोपाल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश जी मिश्रा ने की।इस अवसर न्यायालय द्वारा आरोपित जुर्माना किए जाने पर जेल में बन्द ऐसे केदियो को संगठन ने रिहा कराया जो जुर्माना अदा नहीं कर पाने के कारण जेल में बन्द थे।अतिथियों ने रिहा कैदियों को अपराधिक प्रवृति छोड़ने को लेकर शपथ दिलाई। इसके पूर्व स्वर्गीय सिंधिया के चित्र पर पुष्पांजलि कर सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम संयोजक असमत सिद्धीकी ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव राशिदा मुस्तफा ,कैलाश बागवानी, साजिद अंसारी ,हुमैद शकील, हरी सैनी ,जावेद मिया, उमर खान ,धर्मेन्द्र पाण्डे,आसिफ कुरैशी अंसार उद्दीन आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
स्वर्गीय सिंधिया की पुण्यतिथि पर जेल में बन्द असहाय बंदियों को जुर्माना अदा कर रिहा कराया