आधार से परिचय पत्र को लिंक कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन

आधार से परिचय पत्र को लिंक कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन
   भोपाल। मप्र युवक कांग्रेस ने आज मप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.एल. कान्ताराव को ज्ञापन देते  हुए मांग की हे की प्रदेश के समस्त मतदाताओं के परिचय पत्र को उनके यूनिक आधार नंबर से लिंक कराने की अनिवार्यता की जाना चाहिए जिससे अवैध तरीके से कोई नाम मतदाता  सूची में शामिल होकर मतदान का उपयोग अवैध तरीके से नहीं कर सकेगा ओर इस पर पूरी तरह से अंकुश लग सकेगा।
     ज्ञापन में कहा गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिला था कि लाखो की संख्या में अवैध मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए गए थे जिन्हें हमारे वरिष्ठ नेताओं की मांग पर उनके नाम मतदाता सूची से हटाए गए थे। उन्होंने आश्वस्त किया कि आपका सुझाव को  केन्द्रीय चुनाव आयोग को भेजा जाकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
        इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव राशिदा मुस्तफा,प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव हूमेद शकील जावेद मिया आसिफ कुरैशी राजकुमारी अंसार उद्दीन आदि मौजूद थे।