नरेला विधानसभा के करोंद क्षेत्र में मंत्री पीसी शर्मा जी ने विभिन्न निमार्ण कार्यों का भूमि पूजन किया

नरेला विधानसभा के करोंद क्षेत्र में मंत्री पीसी शर्मा जी ने विभिन्न निमार्ण कार्यों का भूमि पूजन किया
भोपाल। मध्यप्रदेश के द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल विधानसभा क्षेत्र नरेला में आज जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा जी ने लाखो की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। वार्ड 77 में उन्होंने 50 लाख की लागत के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया।इसी तरह हरी नजर एवं मूल्ला कॉलोनी में माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण का भूमि पूजन किया।
इस मौके पर श्री कैलाश मिश्रा जी, निगमायुक्त जी, पार्षद श्रीमती मुबारिक कमरुद्दीन दाउदी,  साजिद अंसारी जी,कमरूउददीन दाऊदी जी श्री अमित शर्मा जी,श्री गुड्डु चौहान जी,श्री असमत सिद्दीकी जी,श्री नसीम कुरैशी जी श्रीमति रंजना शर्मा जी, हुमैद शकील ,मुख्तार हसन,उमर भाई,श्रीमती राशिदा मुस्तफा जी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।